रविवार, 9 दिसंबर 2018

आचार्यपीठ पोडी़धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रीराम विवाहोत्सव

सुभाष चौरसिया, रीवा। अनन्तश्री विभूषित प्रेमावतार श्रीमद्रामहर्षण देवाचार्य जी महाराज की जन्मस्थली पोडीधाम में निरंतर 85 वां विवाह महोत्सव आज से प्रांरभ हो गया। स्वामी श्री रामहर्षणदास जी महाराज के आराध्य (युगल सरकार श्री सीताराम जी महाराज) की रसमयी त्रेतायुगीन अलौकिक आनंददायी द्विव्यलीला रीवा से 35 किलोमीटर दूर अहिरगांव से 8 किमी. पोडीधाम जिला सतना में सम्पन्न हो रही है। विगत दिनों श्री रामार्चा महायज्ञ सम्पन्न हुआ। आज रात्रिकालीन लीला में श्री किशोरी जी की जन्मोत्सव की लीला पूर्ण होगी। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तगण गुरू भाई एवं विभिन्न तीर्थों से साधु संतों का आगमन जारी है।  उक्त आयोजन जगदगुरू रामानन्दाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी वल्लभाचार्य जी महाराज मैथिल सख्यपीठाधीश्वर अयोध्याधाम के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। यह आयोजन विद्वान आचार्यो द्वारा विशाल शोभायात्रा एवं गुरुदेव भगवान के पूजन अभिषेक के साथ प्रारंभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...