बुधवार, 26 दिसंबर 2018

राम मंदिर निर्माण हेतु विहिप द्वारा आयोजित धर्मसभा

रीवा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को राम मंदिर निर्माण हेतु संकल्प धर्मसभा स्थानीय मानस भवन रीवा में आयोजित किया गया है। धर्म सभा का आयोजन संतो के मार्गदर्शन में किया जायेगा। धर्म सभा का मुख्य उद्देश्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु समय-समय पर संगठन द्वारा आन्दोलन विगत 26 वर्षो से निरन्तर किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इन्तजार विहिप द्वारा किया जा रहा था किन्तु सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह कहा गया कि राम मंदिर का मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं है, जिससे करोड़ो हिन्दुओं के आस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। इन्हीं मुद्दों को लेकर विहिप द्वारा देश भर में प्रखण्ड स्तर पर धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। रीवा की धर्मसभा में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी रहेगें एवं सैकड़ो की संख्या में संतो का आगमन होगा। धर्मसभा का आयोजन मानस भवन रीवा में किया जायेगा जिसकी तैयारी हेतु बैठक में जिला मंत्री मनीष भार्गव, पुजारीलाल मिश्रा, जिला संयोजक अतुल पाण्डेय, अम्बुज पाण्डेय, धर्मेन्द्र तिवारी, गोकरण पाण्डेय, नीतेश दाहिया, हरिओम तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी, प्रकाश मिश्रा, अमर सेन, ऋषि चौरसिया, सूरज पटेल, सतेन्द्र त्रिपाठी, गौरव अग्निहोत्री, राज पाण्डेय, सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...