रीवा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा व संरक्षक श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू के मार्गदर्शन में सॉई मंदिर परिसर में फल वितरण किया गया शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल, मखदूम खान ने इस दौरान कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के मुश्किल समय में पार्टी अध्यक्ष का पद सम्भाला और उन्होने पार्टी को केन्द्र की सरकार में पहुचाया लगातार दो बार सफलता पूर्वक गठबंधन सरकार बनवाई सोनियां गांधी करीब 20 साल तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर रही जो इतिहास में किसी अध्यक्ष का सबसे लम्बा कार्यकाल था। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीवगांधी जी की मृत्यु के बाद कांग्रेस के नेताओं ने सरकार सम्भालने के लिये सोनिया गांधी को बुलाया पर उन्होने इंकार कर दिया और कहा कि राजनीत से दूर रहने वाली है, लेकिन परिस्थितियों को देख कर 1997 में राजनीत में जुड़ गई 1998 में सोनियां गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बन गई उसके बाद वो लगातार संगठन की मजबूती के लिये कार्य करते हुये समान विचारधारा वाले पार्टियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। त्याग व बलिदान की प्रतीक सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस पर हम उनकी दीर्ध आयु की कामना करते है व कांग्रेस पार्टी उनके मार्गदर्शन और संरक्षण में लगातार आगे बढ़े यही कामना करते है। इस दौरान मुख्य रूप से ढेकहा ब्लाक अध्यक्ष अनिल मिश्रा, चिरहुला ब्लाक अध्यक्ष मनीष नामदेव, दिलीप ठारवानी, बृजेन्द्र गुप्ता, वसीम खान, जुबेर खान, माजिद खान, राजेश नामदेव, तनवीर खान, लल्लू यादव, मनोज अग्रवाल, निसांत सिंह, अजहरूद्दीन, आशिफ खान, अवधेश यादव, दीपक बंसल, धर्मेन्द्र बंसल, केशव वर्मा, रवि तिवारी, राहिल रीवानी, अनवर अंसारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, जामू, क्योंटी, दादर, चौरी, बगहिया, माला गॉवों में आभार प्रदर्शित करने हेतु ग्रामवाशियों से डा0 अरू...
-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की जैनको कंपनी सिरमौर से लेकर यूनिवर्सिटी तक की मुख्य सडक में आरसीसी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें