सोमवार, 3 दिसंबर 2018

एटीएम सेवा का विस्तार करेगा डाक विभाग

 रीवा। केन्द्र सरकार की पहल पर भारतीय डाक घर भी बैंकिंग क्षेत्र में काम करने की तैयारी कर लिया है। बैंक की शाखाएं खोलने के साथ-साथ एटीएम सेवा का विस्तार भी डाक विभाग करेगा। जिससे ग्रामीण इलाकों में रह रहे उपभोक्ताओं को भी सहजता से एटीएम सुविधा का लाभ मिल सकेगा और उन्हें जरूरत पडऩे पर 24 घंटे रकम मिल पाएगी। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का संचालन भारतीय डाकघर के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत एटीएम की सेवाएं भी प्रारंभ करने का निर्णय उच्च स्तर से लिया गया है। डाक विभाग के अधिकारियों की माने तो पहले रीवा और सतना जिले के समस्त पोस्ट ऑफिस की शाखाओं में बैंक खोलने का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद बैंक में एटीएम सेवा के विस्तार की भी योजना है। पिछले दो माह से विधानसभा चुनाव के चलते बैंक और एटीएम के मामले में सतना और रीवा जिले में कार्य पर ब्रेक लगा हुआ था। तो वहीं मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद यानी कि 11 दिसम्बर के बाद शाखाओं का विस्तार करने के साथ ही एटीएम सेवा की शुरूआत की जाएगी। इस सेवा की शुरूआत हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पैसे के लिए शहर में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भारतीय डाक घर की छोटी और बड़ी लगभग 627 शाखाएं रीवा और सतना जिले में संचालित हो रही हैं। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक शाखा में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत की जानी है। अभी तक दोनों जिलों में 5-5 बैंक की शाखा खोली जा चुकी है। जबकि 617 बैंक की शाखा खोलने का लक्ष्य अभी अधूरा है। बताया जा रहा है कि 15 दिसम्बर के बाद बैंकों को लेकर दोनों जिलों में काम तेजी से किया जाएगा। इसके साथ ही एटीएम भी प्रारंभ किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने खाते बैंकों में खोल रखे हैं लेकिन उन्हें पैसे के लिए परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण अंचलों में जो एटीएम संचालित हैं वे पूरी तरह से सेवाएं नहीं दे पाती हैं और पैसे के लिए ग्रामीणों को शहर मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है। यही वजह है कि डाक विभाग अब ग्रामीणों को एटीएम की सुविधा देने के लिए तैयारी कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...