मैहर। विगत दिनों सेमराक स्कूल में फूड्स एवं वेजीटेबल डे मनाया गया बच्चों ने स्कूल द्वारा प्रदत्त तरह-तरह के फूड्स एवं वेजीटेबल के ड्रेस पहने इन रंग बिरंगे ड्रसों से सजे बच्चे काफी मनमोहक लग रहे थे। प्रत्येक बच्चे ने जो फूड्स एवं वेजीटेबल ड्रेस पहनी थी उसी के बारे में उसने खूबियां बताई। उसके उपयोग के बारे में बताया तथा उसके उपयोग से होने वाले फायदों को भी बताया। बच्चों ने खेल-खेल में सामान्य ज्ञान द्वारा बहुत सी बातें सीखी। इस तरह की एक्टीविटी बेस्ट पढ़ाई के लिये ही सेमराक स्कूल जाना जाता है। जहंा बच्चों को रट्टू तोता बनने एवं बस्ते के बोझ के नीचे दबाया नहीं जाता बल्कि उनके भीतर दबी हुई प्रतिभा को एक्टीविटीज के द्वारा उभारा जाता है इन सभी प्रयासों के पीछे श्रीमती दीप्ती सिंह जो स्कूल की संचालिका हैं उनकी अनोखी सोच एवं बच्चों को सर्वोत्तम बनाने की कोषिस है। समय-समय पर वे ऐसी ही अनोखी चीजे संचालिका द्वारा संचालित की जाती हैं। स्कूली फैन्सी ड्रेस में वान्या, स्तुति, यषस्वी, आराध्या, आदित्य, स्पर्ष, स्वंय, नंदनी, रष्मी, परिधि, अरहान, रिषभ, अंषिका एवं वीर आदि कई बच्चे रहे। साथ ही बुधवार का दिन जो इस स्कूल का स्पेषल दिन होता है हर बार की तरह इस बार भी बुधवार को बर्थडे सेलिब्रेषन किया गया। जिसमें राजवी, परिधि, तनिष्क, वान्या, आरूष, अनुकल्प व पलक का बर्थडे स्कूल की तरफ से मनाया गया। जो नवंबर महीने के जन्म दिन स्टार हैं। केट काटने के बाद बच्चों ने जमकर डांस किया व चिप्स,चाकलेट व केक आदि बच्चों को स्कूल द्वारा वितरित किया गया।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
किसानो से किया वादा पहले ही दिन पूरा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या...
-
जि़न्दगी वादे फना तुझको मिलेगी हसरत तेरा जीना तेरे मरने की बदौलत होगा -अशफाक उल्ला खॉ रीवा। अशफाक उल्ला तालीमी सोसायटी बिछिया रीवा द्वार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें