बुधवार, 5 दिसंबर 2018

टीआरएस महाविद्यालय में केन्द्रीकृत सेमिनार का आयोजन

रीवा। 4/12/2018 को विन्ध्य के ऐतिहासिक शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के 1600 सौ छात्र-छात्राओं का केन्द्रीकृत सेमिनार दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सत्येन्द्र शर्मा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा संभाग रीवा   (म.प्र.) रहे एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ल जी ने की। कार्यक्रम की संयोजक  डॉ शिप्रा द्विवेदी रही। इस सेमीनार के प्रथम सतर्् में विभागवार सभी विभाग के छात्र-छात्राओ ने अपने विभाग में शोध-पत्र का वाचन किया। द्वितीय सतर्् में विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के कान्फ्रेन्स हाल में अपने शोध पत्र का वाचन किया। संकायवार प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ल जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कला संकाय में प्रथम मधु तिवारी एम.ए. तृतीय सेमेस्टर (अंग्रेजी) वाणिज्य में मिनी पंचरतन (एम.काम) प्रथम सेमेस्टर समाज विज्ञान संकाय में मोनिका पाण्डेय विज्ञान संकाय में नेहा तिवारी एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर (जुलॉजी) समाजकार्य संकाय में अमर द्विवेदी प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी संकायों के निर्णायक बनाए गऐ थे जैसे - वाणिज्य संकाय से - डॉ संजय शंकर मिश्र, डॉ. अवध प्रताप शुक्ल एवं डॉ.मनीष शुक्ल। कला संकाय से - डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. आर.पी.ओझा, डॉ. नागेश त्रिपाठी, डॉ. गायत्री मिश्रा, डॉ. सुशील दुबे एवं डॉ. आर.एन. तिवारी। विज्ञान संकाय से - डॉ, मंजू पाण्डेय, डॉ श्रीनाथ पाण्डेय एवं डॉ अनिल तिवारी। समाजकार्य विभाग से - डॉ. के.के. शर्मा, डॉ संकठा प्रसाद शुक्ल एवं डॉ.अखिलेश शुक्ल उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपनियन्त्रक अकादमिक डॉ. अजय शंकर पाण्डेय, आई. क्यू.ए.सी. के अध्यक्ष  डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. आर.पी.चतुर्वेदी, डॉ. शंखवती खरे, डा.ॅ एस.पी.सिंह, डा.ॅ शशि त्रिपाठी.  डॉ. अवध प्रताप शुक्ला, डॉ बी.के.शर्मा रहे। डॉ रानू तिवारी, प्रो.रचना सिंह, डॉ इन्द्रेश द्विवेदी, प्रो.स्वाती पाण्डेय,  प्रो.बृजेन्द्र कुशवाहा, प्रो. प्रज्ञा सिंह, प्रो. पारस मणि चतुर्वेदी इनकी सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सरिता पाठक ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ वी.के.शर्मा ने किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक ,स्ववित्तीय शिक्षक, जनभागीदारी शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...