गुरुवार, 17 जनवरी 2019

जिला चिकित्सालय की निगरानी के लिए समिति गठित

सीधी।   जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश जारी कर जिला चिकित्सालय सीधी के साफ-सफाई, रोगियों को प्रदाय की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की नियमित मानीटरिंग हेतु निगरानी समिति का गठन किया है। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समिति के अध्यक्ष होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समिति के सदस्य सचिव तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोपद बनास, खनिज अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सीधी समिति के सदस्य होंगें। समिति को निर्देशित किया गया है कि जिला चिकित्सालय सीधी का समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर चिकित्सालयीन साफ-सफाई, रोगियो को प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकों एवं चिकित्सालयीन कर्मचारियों के कर्तव्य स्थल पर नियत समय से नियत समय तक उपस्थिति, रोगियों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन, दूध-नाश्ता व अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी, रोगियों से प्राप्त कर निरीक्षण प्रतिवेदन एवं सुधार के लिए आवश्यक सुझाव एवं अनुशंसा प्रतिमाह नियमित रूप से प्रस्तुत करें जिससे जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा सकेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...