कीर्तिप्रभा, रीवा।
जिला सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा के अध्यक्ष रमाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में आज उनके खुटेही स्थित निवास पर किसानों और सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने वचन पत्र के मुताबिक किसानों की कर्जमुक्ति का लाभ उन किसानों को मिलना चाहिए जो किसान इस योजना के लाभ के पात्र हैं। इस काम के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ के ब्लाक पदाधिकारी तथा जिला के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में किसानों के ऋणमुक्ति में सहयोग करने हेतु आगे आने का संकल्प लिया गया। बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा के उपाध्यक्ष कौशलेश द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह रिवारी, गंगा प्रसाद द्विवेदी गढी, महामंत्री बृजवाशी प्रसाद मिश्रा, विनोद शंकर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर तिवारी, के अलावा जवा, चाकघाट, त्योंथर नईगढी, हनुमना, सेमरिया सिरमौर, डभौरा, गुढ रायपुर कर्चु, रीवा शहर व ग्रामीण के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने सभी जिला पदाधिकारियों व कांग्रेस के लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने राहुलगांधी के द्वारा घोषित वचनपत्र के मुताबिक दस दिन में कर्जा माफ करने का जो वायदा किया था उसे प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही किसानो की कर्ज मुक्ति की घोषणा की है जिसके लिए सरकार ने सभी विज्ञापन में माध्यमों से आवेदन फर्म भेज दिए हैं जिन आवेदन पत्रों को भरकर कर्ज से डूबे हुए किसानों को बैंकों व अन्य ऋणदाता समितियों को भरकर जमा करना है जिसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की जरूरत है ताकि कोई भी किसान परेशान न हो और उसे सरकार के योजना का लाभ मिल सके। श्री मिश्र ने कहा कि रीवा जिले में सहकारिता आंदोलन के माध्यम से किसानों को हमेशा लाभ मिलता रहा है परंतु बीजेपी की सरकार ने सहकारी क्षेत्र को कमजोर कर देने के कारण किसानों की समस्यायें बढ़ी है। जिस आंदोलन को प्रदेश सरकार के मुखिया के माध्यम से पुन: तेज किया जायेगा तथा किसानों को अधिकाधिक लाभ देने की कोशिश होगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व त्योंथर क्षेत्र के नेता कौशलेष द्विवेदी ने कहा कि रीवा की धरती सहकारी आंदोलन का एक इतिहास रचा था जिस आंदोलन में भाग लेने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी देख चुके। पूर्व विधानसभा स्व. श्री निवास तिवारी के नेतृत्व में उन्हें प्रदेश के अंदर सहकारिता आंदोलन के माध्यम से सामूहिक कार्य करने की नीव रखी गई। जो मजबूत हालत में होने के बावजूद भी बीजेपी की सरकार ने सुनियोजित योजना के तहत खतम करने की कोशिश की। उन्हांने कहा कि सहकारिता के माध्यम से रीवा जिले का किसान प्रगति की ओर बढ़ा है जिसे उन्हें खड़ा किया जायेगा।
गढ़ी क्षेत्र के तेज तर्राट और वरिष्ठ समाजसेवी गंगा प्रसाद द्विवेदी ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व सहकारी संस्थाओं के सदस्यों का आहवाहन किया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में किसानों का मनोबल ऊंचा हुआ है और जो किसान कर्ज का मार से तड़प रहा था तथा आत्महत्या के लिए मजबूर था उस किसान व पीडि़त मानव की सेवा करके प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। जिससे कांग्र्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है उन्होंने कहा िक कमलनाथ जी की सरकार बनने से रीवा में पूरी तरह अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस को पुर्नजीवित करने की जिम्मेदारी सभी कांग्रेसजनों की है। श्री द्विवेदी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर हारी हुई बाजी को जीत में बदलने का संकल्प लेना चाहिए।
नव नियुक्त ब्लाक कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सर्व श्री वृन्दा प्रसाद तिवारी त्योंथर जगत नारायण द्विवेदी चाकघाट, लव सिंह गढी हरिशंकर पाण्डेय सिरमौर प्रदीप सिंह बब्बू डभौरा इन्द्रमणि तिवारी जवा, रामउजागर मिश्रा मनगवां, विवेकानंद तिवारी लालगांव, जनमेजय पटेल नईगढी अमृरीश शुक्ला देवतालाब, राजेन्द्र मिश्रा एडवोकेट रीवा ग्रामीण दीपक तिवारी शाहपुर, उदय राज सिंह सेमरिया, धमेन्द्र श्रीवास्तव रीवा शहर चिरहुला, नरेन्द्र तिवारी हनुमना, विश्वनाथ मिश्रा मउगंज प्रदीप त्रिपाठी गुढ। वर्तमान कार्यकारिणी के अतिरिक्त निम्र को कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा का कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। सर्व श्री कौशलेश द्विवेदी त्योंथर श्री लक्ष्मीशंकर तिवारी अतरैला, रजनीश मिश्रा क्योंटी श्री नन्द कुमार दुबे चौखण्डी श्री गंगा द्विवेदी सोहरवा, नाती पाण्डेय सेमरिया कृष्णकांत द्विवेदी लालगांव कमलेश पटेल नईगढी बृजेश गौतम सिसवा, रामनिवास गौतम अकौरी, रमाकांत दु़बे, सुब्रतमणि त्रिपाठी गोडहर, अर्चना त्रिपाठी गुढ, चन्द्रमणि शुक्ला चोरहटा, जयराम सिंह रामपुर सन कुमार मिश्रा कुठिला, रामधनी भूर्तिया कोराव, महेन्द्र सिंह रीवा, चन्द्रशेखर प्रसाद सरूई, राममणि मिश्रा रीवा।
जिला सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा के अध्यक्ष रमाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में आज उनके खुटेही स्थित निवास पर किसानों और सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने वचन पत्र के मुताबिक किसानों की कर्जमुक्ति का लाभ उन किसानों को मिलना चाहिए जो किसान इस योजना के लाभ के पात्र हैं। इस काम के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ के ब्लाक पदाधिकारी तथा जिला के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में किसानों के ऋणमुक्ति में सहयोग करने हेतु आगे आने का संकल्प लिया गया। बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा के उपाध्यक्ष कौशलेश द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह रिवारी, गंगा प्रसाद द्विवेदी गढी, महामंत्री बृजवाशी प्रसाद मिश्रा, विनोद शंकर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर तिवारी, के अलावा जवा, चाकघाट, त्योंथर नईगढी, हनुमना, सेमरिया सिरमौर, डभौरा, गुढ रायपुर कर्चु, रीवा शहर व ग्रामीण के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने सभी जिला पदाधिकारियों व कांग्रेस के लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने राहुलगांधी के द्वारा घोषित वचनपत्र के मुताबिक दस दिन में कर्जा माफ करने का जो वायदा किया था उसे प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही किसानो की कर्ज मुक्ति की घोषणा की है जिसके लिए सरकार ने सभी विज्ञापन में माध्यमों से आवेदन फर्म भेज दिए हैं जिन आवेदन पत्रों को भरकर कर्ज से डूबे हुए किसानों को बैंकों व अन्य ऋणदाता समितियों को भरकर जमा करना है जिसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की जरूरत है ताकि कोई भी किसान परेशान न हो और उसे सरकार के योजना का लाभ मिल सके। श्री मिश्र ने कहा कि रीवा जिले में सहकारिता आंदोलन के माध्यम से किसानों को हमेशा लाभ मिलता रहा है परंतु बीजेपी की सरकार ने सहकारी क्षेत्र को कमजोर कर देने के कारण किसानों की समस्यायें बढ़ी है। जिस आंदोलन को प्रदेश सरकार के मुखिया के माध्यम से पुन: तेज किया जायेगा तथा किसानों को अधिकाधिक लाभ देने की कोशिश होगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व त्योंथर क्षेत्र के नेता कौशलेष द्विवेदी ने कहा कि रीवा की धरती सहकारी आंदोलन का एक इतिहास रचा था जिस आंदोलन में भाग लेने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी देख चुके। पूर्व विधानसभा स्व. श्री निवास तिवारी के नेतृत्व में उन्हें प्रदेश के अंदर सहकारिता आंदोलन के माध्यम से सामूहिक कार्य करने की नीव रखी गई। जो मजबूत हालत में होने के बावजूद भी बीजेपी की सरकार ने सुनियोजित योजना के तहत खतम करने की कोशिश की। उन्हांने कहा कि सहकारिता के माध्यम से रीवा जिले का किसान प्रगति की ओर बढ़ा है जिसे उन्हें खड़ा किया जायेगा।
गढ़ी क्षेत्र के तेज तर्राट और वरिष्ठ समाजसेवी गंगा प्रसाद द्विवेदी ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व सहकारी संस्थाओं के सदस्यों का आहवाहन किया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में किसानों का मनोबल ऊंचा हुआ है और जो किसान कर्ज का मार से तड़प रहा था तथा आत्महत्या के लिए मजबूर था उस किसान व पीडि़त मानव की सेवा करके प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। जिससे कांग्र्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है उन्होंने कहा िक कमलनाथ जी की सरकार बनने से रीवा में पूरी तरह अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस को पुर्नजीवित करने की जिम्मेदारी सभी कांग्रेसजनों की है। श्री द्विवेदी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर हारी हुई बाजी को जीत में बदलने का संकल्प लेना चाहिए।
नव नियुक्त ब्लाक कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सर्व श्री वृन्दा प्रसाद तिवारी त्योंथर जगत नारायण द्विवेदी चाकघाट, लव सिंह गढी हरिशंकर पाण्डेय सिरमौर प्रदीप सिंह बब्बू डभौरा इन्द्रमणि तिवारी जवा, रामउजागर मिश्रा मनगवां, विवेकानंद तिवारी लालगांव, जनमेजय पटेल नईगढी अमृरीश शुक्ला देवतालाब, राजेन्द्र मिश्रा एडवोकेट रीवा ग्रामीण दीपक तिवारी शाहपुर, उदय राज सिंह सेमरिया, धमेन्द्र श्रीवास्तव रीवा शहर चिरहुला, नरेन्द्र तिवारी हनुमना, विश्वनाथ मिश्रा मउगंज प्रदीप त्रिपाठी गुढ। वर्तमान कार्यकारिणी के अतिरिक्त निम्र को कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा का कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। सर्व श्री कौशलेश द्विवेदी त्योंथर श्री लक्ष्मीशंकर तिवारी अतरैला, रजनीश मिश्रा क्योंटी श्री नन्द कुमार दुबे चौखण्डी श्री गंगा द्विवेदी सोहरवा, नाती पाण्डेय सेमरिया कृष्णकांत द्विवेदी लालगांव कमलेश पटेल नईगढी बृजेश गौतम सिसवा, रामनिवास गौतम अकौरी, रमाकांत दु़बे, सुब्रतमणि त्रिपाठी गोडहर, अर्चना त्रिपाठी गुढ, चन्द्रमणि शुक्ला चोरहटा, जयराम सिंह रामपुर सन कुमार मिश्रा कुठिला, रामधनी भूर्तिया कोराव, महेन्द्र सिंह रीवा, चन्द्रशेखर प्रसाद सरूई, राममणि मिश्रा रीवा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें