रीवा । अन्तर्राष्ट्ीय शास्त्रीय संगीत संस्था ' स्पिक मैके Ó के तत्वावधान में रीवा जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विरासत श्रृंखला के अन्तर्गत देष के पूर्वोत्तर राज्य असम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मीनाक्षी मेधी द्वारा जिले के पुलिस प्रषिक्षण शाला में मध्यप्रदेष सहित देष के विभिन्न अंचलों से आकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे महिला एवं पुरूष पुलिस कैडेट्स को न केवल असम प्रान्त की भाषा बोली से परिचित कराया गया बल्कि असम का प्रतिनिधित्व करने वाले देष के शास्त्रीय नृत्य ' सत्त्रिया Ó की बारिकियों से अवगत कराते हुए उन्हें प्रषिक्षित भी किया गया। तदुपरान्त असमिया कहानी पर आधारित नृत्य को अद्भुत भाव भंगिमाओं व शारिरिक मुद्राओं के साथ प्रस्तुत किया गया। स्पिक मैके की रीवा इकाई के संयोजक डॉ मुकेष येंगल ने बताया कि मकर संक्राति से प्रारम्भ होकर सप्ताह भर चलने वाले नृत्य आयोजन, रीवा के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे हैं। देष के पूर्वोत्तर राज्य असम के शास्त्रीय नृत्य सत्त्रिया की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मीनाक्षी मेधी द्वारा पूर्व में पीके स्कूल , सरस्वती विद्यालय निराला नगर, सरस्वती विद्यालय दीनदयाल धाम, कन्या छात्रावास संभागीय आवासीय विद्यालय एवं राजहंस विद्यालय में नृत्य की प्रस्तुति की जा चुकी है। इस विरासत श्रृंखला के क्रम में मध्यप्रदेष सहित देष के विभिन्न अंचलों से पुलिस प्रषिक्षण शाला रीवा में आकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 1000 महिला एवं पुरूष पुलिस कैडेट्स के मध्य नृत्यांगना मीनाक्षी मेधी द्वारा असमिया शास्त्रीय नृत्य सत्त्रिया की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर पीटीएस प्रभारी उइके जी,वरिष्ठ निरीक्षक अमिता सिंह, निरीक्षक रेखा सिंह, अंजू सिंह एवं उपनिरीक्षक रामेन्द्र शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक एवं स्पिक मैके के रीवा प्रभारी डॉ मुकेष येंगल, जयदीप सिंह, शुभम सिंह, पीटीएस के अन्य उपनिरीक्षक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कैडेट्स उपस्थित रहे। सभी जवान एवं कैडेट्स ने असमिया भाषा एवं नृत्य की शब्दावली, हस्त सहित शारिरिक मुद्राओं एवं असमिया नृत्य को समझा ,सीखा एवं मीनाक्षी मेधी द्वारा प्रस्तृत नृत्य का भरपूर आनन्द लिया। इसी क्रम में दिन गुरूवार को बाल भारती स्कूल एवं ढेकहा की मिस हिल पब्लिक स्कूल, में शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगें। स्पिक मैके आयोजन समिति की ओर से जयदीप सिंह, जगजीवन लाल तिवारी, शुभम सिंह, दीपक शर्मा, डॉ दिलीप शुक्ला ने नगर के संगीत प्रेमियो से आह्वान किया कि वे आयोजन में भागीदारी कर आनन्द प्राप्त करें।
गुढ विधायक नागेन्द सिंह ने किया गुढ की जनता का आभार
गुढ विधायक नागेन्द सिंह ने किया गुढ की जनता का आभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें