खड्ढा से लेकर गुढ नगर मे निकाली गई आभार यात्रा
रीवा/गुढ। आज 15 जनवरी को गुढ से नव निर्वाचित भाजपा के गुढ विधायक नागेन्द सिंह के समर्थको द्वारा गुढ की जनता का आभार सभा कार्यक्रम गुढ बस स्टैण्ड मे आयोजित किया गया। इसके पूर्व गुढ विधायक के समर्थको द्वारा गुढ सीमा कर नाका कष्टहर नाथ गेट से आभार यात्रा का सचालन किया गया। आभार यात्रा गेट से चल कर चौहट्टा बाजार होते हुए पुराना थाना इंदिरा मार्केट होते हुए बस स्टैण्ड पहुंची। आभार यात्रा के दौरान गुढ नगर के लोगों ने जहां माला फूल पहना कर गुढ विधायक नागेन्द सिंह का भाव्य स्वागत किए वही नगर के गरीब एवं विभागीय अधिकारियो से परेशान लोगों ने अपनी अपनी समस्याए भी सुनाई और समस्याओ का आवेदन सौपा गया। जबकि आभार कार्यक्रम स्थल पहुंची आभार यात्रा मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गुढ विधायक द्वारा अपने समर्थको के साथ अमर शहीद सुभाष त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के सचालक सज्जन सिंह द्वारा समर्थको के साथ गुढ विधायक सहित मंचासीन अतिथियों का माला फूल से भाव्य स्वागत किये तथा इसी कडी मे गुढ विधायक ने भी समर्थको को माला पहना कर जीत की खुशी मे आभार माना तथा आने वाले आगामी लोक सभा चुनाव मे भाजपा प्रत्यासी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए गुढ की जनता का आभार मानते हुए नव वर्ष एवं मकर संक्राति की शुभकांमनाए दी। कार्यक्रम को गुढ विधायक के समर्थ एवं भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा, डाँ0 ओमप्रकाश मिश्रा, राजकपूर मिश्रा, विष्णुप्रकाश मिश्रा, पुष्पेन्द जैसवाल, अरुण सिंह, विश्वभंर पटेल, शैलेन्द सिंह, विनोद सिंह, पप्पू खटिक, नेता गुप्ता, सज्जन सोनी, बृजेश गुप्ता, सहित गुढ विधायक नागेन्द सिंह के समर्थको ने भी जनता का आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा, एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य, कार्यकर्ता, व गुढ, गोविंन्दगढ, रायपुर कर्चु0 के मंण्डल अध्यक्ष व गुढ नगर सहित आस पास की जनता उपस्थित रहे।
रीवा/गुढ। आज 15 जनवरी को गुढ से नव निर्वाचित भाजपा के गुढ विधायक नागेन्द सिंह के समर्थको द्वारा गुढ की जनता का आभार सभा कार्यक्रम गुढ बस स्टैण्ड मे आयोजित किया गया। इसके पूर्व गुढ विधायक के समर्थको द्वारा गुढ सीमा कर नाका कष्टहर नाथ गेट से आभार यात्रा का सचालन किया गया। आभार यात्रा गेट से चल कर चौहट्टा बाजार होते हुए पुराना थाना इंदिरा मार्केट होते हुए बस स्टैण्ड पहुंची। आभार यात्रा के दौरान गुढ नगर के लोगों ने जहां माला फूल पहना कर गुढ विधायक नागेन्द सिंह का भाव्य स्वागत किए वही नगर के गरीब एवं विभागीय अधिकारियो से परेशान लोगों ने अपनी अपनी समस्याए भी सुनाई और समस्याओ का आवेदन सौपा गया। जबकि आभार कार्यक्रम स्थल पहुंची आभार यात्रा मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गुढ विधायक द्वारा अपने समर्थको के साथ अमर शहीद सुभाष त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के सचालक सज्जन सिंह द्वारा समर्थको के साथ गुढ विधायक सहित मंचासीन अतिथियों का माला फूल से भाव्य स्वागत किये तथा इसी कडी मे गुढ विधायक ने भी समर्थको को माला पहना कर जीत की खुशी मे आभार माना तथा आने वाले आगामी लोक सभा चुनाव मे भाजपा प्रत्यासी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए गुढ की जनता का आभार मानते हुए नव वर्ष एवं मकर संक्राति की शुभकांमनाए दी। कार्यक्रम को गुढ विधायक के समर्थ एवं भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा, डाँ0 ओमप्रकाश मिश्रा, राजकपूर मिश्रा, विष्णुप्रकाश मिश्रा, पुष्पेन्द जैसवाल, अरुण सिंह, विश्वभंर पटेल, शैलेन्द सिंह, विनोद सिंह, पप्पू खटिक, नेता गुप्ता, सज्जन सोनी, बृजेश गुप्ता, सहित गुढ विधायक नागेन्द सिंह के समर्थको ने भी जनता का आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा, एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य, कार्यकर्ता, व गुढ, गोविंन्दगढ, रायपुर कर्चु0 के मंण्डल अध्यक्ष व गुढ नगर सहित आस पास की जनता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें