बुधवार, 16 जनवरी 2019

महर्षि स्कूल में ज्ञान युग दिवस पर वार्षिकोत्सव का आयोजन

मैहर। नगर की अग्रणी शैक्षिणिक संस्था महर्षि विद्या मंदिर द्वारा महर्षि महेश योगी एवं् युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन पर सरना पैलेस में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय मैहर के पूर्व प्राचार्य डा.आर.पी.तिवारी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज महाराज राम दरबार पोड़ी धाम रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य मनोज सिंह परिहार एवं अतिथियों द्वारा गुरुपूजन किया गया इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा अतिथियों को श्रीफल एवं शॉल प्रदान करके सम्मानित किया गया। इसी बीच अतिथियों द्वारा महर्षि परिवार की वार्षिक पत्रिका ज्ञान, वार्षिक पंचांग कैलेंडर एवं डायरी का विमोचन भी किया गया। कार्यकम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई इसके पश्चात छोटे बच्चों द्वारा की गई एक से बढ़कर एक परफॉमेंस ने सभी को आनंदित कर दिया। वहीं विभिन्न विविधता लिये हुए हर कक्षा समूह के नृत्यों ने पैलेस में समा बांध दिया जिसमें राधा कृष्ण महारास, कलबेरिया, महुआ झरे व डिस्को डांस ने सभी को मोहित कर दिया। माइमस एक्ट को सभी ने बहुत सराहा वही ग्रुप सांग के सदाबहार गीतों,हिंदी और इंग्लिश प्ले की सभी ने तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे शिक्षकों को शॉल और मोमेंटो बृजेश गोयल न्यायाधीश अमरपाटन द्वारा समान्नित किया गया। प्राचार्य द्वारा महर्षि विद्या मंदिर समूह के अध्यक्ष् ब्रम्हचारी गिरीश वर्मा के संदेश को पढ़कर सुनाया जिसमें महर्षि जी द्वारा देखे गए स्वप्न को साकार करने हेतु भावातीत शिक्षा एवं चेतना को जाग्रत करने पर जोर दिया गया संदेश में छात्रों द्वारा गत वर्ष में लाये गए परिणामों का श्रेय ध्यान एवं चेतना पर आधारित शिक्षा को दिया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का बहुत सराहा गया एवं महाराज जी द्वारा पूरे विद्यालय परिवार को आशीर्वाद दिया गया। छात्रों को एकाग्र चित्त से अध्यन करने की सलाह दी उन्होंने बताया कि पूरे मैहर शहर में महर्षि विद्या मंदिर मात्र एक ऐसी संस्था है जो छात्रों को संस्कारो एवं अध्यात्म की शिक्षा देती है साथ ही सभी बच्चों के लिए कुछ उपहार भी दिए। गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम आने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट एवं् स्मृति चिन्ह वीरेंद्र पांडेय द्वारा देकर सम्मानित किया गया। डा.आर.पी तिवारी द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना सिंह,मानविका सोलंकी एवं दीप सावले द्वारा किया गया। षिक्षक कमलेश सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं् डी ग्रुप और अविभावको का धन्यवाद कर आभार प्रदर्शित किया गया। अंत में राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...